राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर लागू की गई ऑड-ईवन स्कीम का आज आखिरी दिन है। लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऑड-ईवन की अवधि बढ़ाई जाएगी या नहीं, इसपर सोमवार को फैसला लिया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने बताया कि अगले दो दिनों में हवा कुछ साफ होने के आसार हैं, ऐसे में वह जबरन दिल्लीवालों पर ऑड-ईवन थोपना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि अगर अगले दो-दिनों में स्थिति नहीं सुधरी को सोमवार को ऑड-ईवन पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पराली का जलाया जाना है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए एक नई योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत ट्रक आएगा और टैंक की सफाई करवाई जा सकती है।