दिल्ली में जल्द मिल सकती है महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्द ही महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात मिल सकती है। इस योजना के शुरू होने से दिल्‍ली की लाखों महिलाओं को लाभ मिलेगा। बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा को लेकर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने परिवहन मंत्री को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा दिया जाएगा। प्रस्ताव के मसौदे के मुताबिक सरकार हर महिला यात्री पर औसतन दस रुपये खर्च करेगी।

इसी तरह की व्यवस्था दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्टस) के तहत क्लस्टर बसों में भी लागू होगी। डीटीसी दिल्ली में करीब 3,600 बसों का संचालन करती है जबकि डिम्टस के द्वारा 1,679 क्लस्टर बसों का संचालन किया जाता है।

दिल्ली की बसों में रोजाना करीब 40 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं, ऐसे में सब्सिडी देने से सरकारी खजाने पर करीब 300 करोड़ रुपये का भार आएगा। दिल्ली सरकार महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात फिलहाल बसों से शुरू करना चाहती है। दिल्ली सरकार अब जल्‍द ही मेट्रो व बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर कराने की योजना को अमलीजामा पहनाने वाली है।

अच्‍छी बात यह है कि इसका लाभ एनसीआर क्षेत्र की महिलाओं को मिलने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त सफर कराए जाने को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी जून में प्रस्ताव बनाकर आम आदमी पार्टी (सरकार को सौंप दिया है।

डीएमआरसी द्वारा सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक पहले तरीके में महिलाएं टोकन और कार्ड दोनों ही इस्तेमाल कर पाएंगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो को पूरा सॉफ्टवेयर सिस्टम बदलना पड़ेगा। इसमें एक साल से ज्यादा समय लगेगा। वहीं दूसरा तरीका यह है कि महिलाओं को पिंक टोकन दिया जाए। स्टेशन पर महिलाओं के लिए प्रवेश द्वार अलग होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com