RBI ने SBI सहित इन सरकारी बैंकों पर लगाया 50 लाख से लेकर दो करोड़ रुपये तक का जुर्माना

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिए गए कुछ सरकारी बैंकों पर 50 लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है। इन बैंकों ने कर्ज की मॉनिटरिंग में ढुलमुल रवैया अपनाया था। शेयर बाजारों को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को दिए कर्ज के मामले में धोखाधड़ी से संबंधित जानकारियां आरबीआइ को देने में उसने देरी की।

किस बैंक पर कितना जुर्माना

संबंधित बैंकों द्वारा शेयर बाजारों को दी गई जानकारियों के मुताबिक इलाहाबाद बैंक और बैंक और महाराष्ट्र पर दो करोड़ रुपये प्रत्येक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) बैंक ऑफ इंडिया (BOI), इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर डेढ़ करोड़ रुपये प्रत्येक तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) पर एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है।

भारतीय स्टेट बैंक SBI) पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में एसबीआइ ने कहा कि बैंकिंग नियामक ने बैंकिंग रेगुलेशंस एक्ट की धाराओं का उपयोग करते हुए उस पर यह जुर्माना लगाया है। सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर भी RBI ने 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

जेएंडके बैंक का लाभ गिरा

सरकारी क्षेत्र के कर्जदाता जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शुद्ध लाभ में 58 फीसद की गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2019) में बैंक का शुद्ध मुनाफा इस गिरावट के साथ 21.87 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 52.59 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के मुताबिक फंसे कर्ज (एनपीए) के मद में बढ़े प्रावधानों के चलते उसके लाभ में कमी आई। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 2,256.25 करोड़ रुपये रही।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com