Happy Friendship Day 2019: दोस्तों की जरूरत हर किसी को होती है, अब भले ही वह एक आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी। हर किसी के लाइफ में एक ऐसा दोस्त होता है जिसके साथ आप अपने सुख-दुख बांट सकते हैं, उनके साथ धमाल-मस्ती कर सकते हैं और वह आपके चेहरे को देखकर ही आपके मूड का अंदाजा लगा सकते हैं। बॉलीवुड में साथ काम करने वाले कई स्टार्स आपस में अच्छे दोस्त हैं। उनमें कुछ ऐसे हैं जो कि बचपन से दोस्ती निभा रहे हैं।
करीना कपूर-अमृता अरोड़ा:
साथ जिम और योगा क्लास जाना हो या पार्टीज हो, करीना और अमृता की जोड़ी साथ नजर आ ही जाती है।
अब इन दोनों बेस्ट फ्रेंड्स के साथ इनकी बड़ी बहनें भी शामिल हो गई है। करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अमृता अरोडा और मलाइका अरोड़ा आपस में अच्छे दोस्त है।
रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर
फिल्म ‘गुंडे’ में साथ काम कर चुके रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के बीच दोस्ती के साथ भाइयों जैसा प्यार भी है। उन दोनों के बीच दोस्ती की गहराई सोनम कपूर की शादी में और नजर आई थी जिसमें दोनों ने मिलकर खूब मजाक-मस्ती की। रणवीर के बर्थडे पर अर्जुन ने उनके इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती के बारे में बताते हुए पोस्ट डाले थे।
ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन दोनों के बीच कमाल की ट्यूनिंग है।
करण जौहर-शाहरुख खान: बॉलीवुड के सबसे पुराने दोस्तों में से एक, शाहरुख खान और करण जौहर तमाम विवादों के बावजूद एक दूसरे के साथ रहे हैं। करण जौहर सिर्फ SRK के लिए निर्देशक नहीं हैं बल्कि एक मेंटर और एक दोस्त भी हैं।
रणबीर कपूर-अयान मुखर्जी: रणबीर और अयान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज करेंगे। ये बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स की जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की दोस्ती ऐसी है कि एक-दूसरे के लिए बर्थ डे पार्टी वे ही ऑर्गनाइज करते हैं।
आलिया भट्ट-वरुण धवन: एक साथ कई फिल्में करने के बाद, आलिया और वरुण ने अपने कभी न खत्म होने वाले प्यार और दोस्ती की बदौलत सभी फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री को जिंदा रखा। दोनों अभिनेताओं ने अपनी पहली फिल्म पर एक साथ काम किया है, और तब से अपनी दोस्ती निभा रहे हैं।
तब्बू-अजय देवगन: अजय देवगन तब्बू के काफी करीबी दोस्तों में से एक रही हैं। अजय के साथ तब्बू ने काफी फिल्मों में काम भी किया है। दोनों एक दूसरे को पिछले तीस सालों से जानते हैं। हमेशा सीरियस नजर आने वाले अजय, तब्बू के साथ खूब मजाक-मस्ती करते हैं।