मल्टीमीडिया डेस्क। आने वाले दिनों में फिर से ई-कॉमर्स साइट पर सेल शुरू होने वाली है और इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती होती है अपने बजट में बेस्ट स्मार्टफोन ढूंढना। वैसे यह काम आसान नहीं होता क्योंकि सेल का वक्त कम होता है और इस दौरान ऑफर्स और कीमत में डिस्काउंट के बीच अच्छे स्पेसिफिकेशंस वाला फोन खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपका भी बजट कम है और इस बजट में आप अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो कईं सारे विकल्प हैं।
अगर आपका बजट 8000 रुपए तक का है तो इस बजट में कईं सारे ऐसे फोन हैं जो बेहद शानदार फीचर्स के साथ आ रहे हैं। इन फोन्स में सैमसंग, रेडमी, रियल मी के अलावा और भी कईं ब्रांड्स के फोन शामिल हैं। आईए हम आपको बताते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।
Realme 3i
Realme 3i की कीमत 7999 रुपए से शुरू होती है। इसके फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.22 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है। फोन के फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप नॉच फीचर भी दिया गया है। फोन के बैक में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 3GB+32GB और 4GB+64GB में आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
इसके साथ इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Color OS 6 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।
Asus Zenfone Max Pro M1
Asus ZenFone Max Pro M1 पिछले साल कंपनी का बेस्ट सेलर साबित हुआ था और अब भी यह फोन उपलब्ध है। इसके 3 जीबी वेरिएंट की कीम 7,990 रुपए है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फुल व्यू IPS डिस्प्ले दिया गया है, हालांकि आपको इसमें नॉच फीचर वाला डिस्प्ले नहीं मिलता है। इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। 3GB और 4GB वाले वेरिएंट्स में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M10
इस फोन में 6.2 इंच LCD इंफिनिटी V डिस्प्ले के साथ HD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में Waterdrop Notch दी गई है। M10 में 1.6 GHz Exynos 7870 चिपसेट के साथ 3GB तक की रैम दी गई है। हैंडसेट में 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। M10 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।
फोन में सिक्योरिटी के लिए सिर्फ फेस अनलॉक दिया गया है। M10 रियर पर ड्यूल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें 5MP का फ्रंट शूटर मौजूद है। M10 में 3400mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 8.1 Oreo के साथ आता है जिसे एंड्रायड 9 पाई पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसके 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है।
Redmi 7
Xiaomi के रेडमी 7 स्मार्टफोन की कीमत भी 7,999 रुपए से शुरू होती है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का 12MP + 2MP मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.26 इंच का डॉट नॉच डिस्पले दिया गया है, जो डॉट नॉच के साथ आता है। इस फोन में भी शाओमी ने गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम जैक दिया गया है। डिवाइस में आपको 2 प्लस 1 कार्ड स्लॉट मिलता है। जिसमें आप दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को आप 29 अप्रैल को मी डॉट कॉम, अमेजन, मी होम पर उपलब्ध होगा।
Asus Zenfone Max M2
Asus Zenfone Max Pro M1 की तरह यह भी 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत 7,990 रुपए रखी गई है। इसके फीचर्स की बात करें तो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। इसकी रैम और स्टोरेज की जानकारी भी हमने आपको ऊपर दे दी है। इशमें 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके रियर और फ्रंट कैमरा में EIS फीचर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme C2
Realme C2 की बात करें तो कंपनी ने इसे एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट फोन में 2 गीगाहर्ट्ज का 8 कोर हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है वहीं ट्रिपल सिम स्लॉट दिया गया है जिसमें से दो 4G VOLTE सपोर्ट करेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं 5 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 9.0 पर चलेगा। फोन 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा जिसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 5,999 रुपए होगी वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 7,999 रुपए होगी।
Realme C1
बजट स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें Realme C1 का नाम भी आता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 4,230 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन का 2GB+32GB वेरिएंट Rs 6,999 की कीमत में उपलब्ध होगा।