मल्टीमीडिया डेस्क। Google जल्द ही Chrome के लिए डार्क वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है जो डेस्कटॉप पर काम करेगा। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद ब्राउजर में यूजर को डार्क मोड एक्टिवेट करने का ऑप्शन मिल रहा है लेकिन अब खबर है कि यह जल्द ही क्रॉस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।
फिलहाल यूजर एंड्रायड ओएस पर मौजूद क्रोम में फ्लैग इनेबल कर पा रहा है जो ब्राउजर को डार्क मोड में ले जाने की बजाय पेजेज को ही डार्क कर देता है। लेकिन, नए डिस्कवर किए गए कोड के अनुसार एंड्रायड का यह स्पेसिफिक फ्लैग सभी प्लेटफार्म के लिए हटाया जा रहा है।
बता दें कि गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर को नए क्रोम 76 से अप्रेड करना शुरू किया है और कंपनी का दावा है कि इसमें कईं सारे नए फीचर्स होंगे जिनमें यूजर की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है।