वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध करवाता था लड़कियां

भोपाल,। शाहपुरा इलाके में अपहरण और लूट की झूठी शिकायत पर चक्करघिन्नी हुई पुलिस ने पूरे मामले का शनिवार दोपहर में खुलासा कर दिया। पीड़ित एक रैकेट चलाता है। उसके पास ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए फोन कॉल्स आते हैं और वह लड़कियां उपलब्ध करवाता है। कस्टमर से उसका पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान तीन कस्टमर युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए दलाल ने अपनी साथी महिला के साथ मिलकर पुलिस में झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी।

एएसपी संजय साहू के अनुसार गोकुल अपार्टमेंट लालघाटी में रहने वाला रामेंद्र सिंह रैकेट चलाता है। उसके पास भोपाल और शहर के बाहर की लड़कियां उपलब्ध है। ऑनलाइन साइट पर दिए नंबर पर गुरुवार दोपहर में रामेंद्र को एक युवक का फोन आया और लड़की उपलब्ध करवाने के लिए बोला। जिस पर उसने अपने रैकेट की शाहपुरा बी सेक्टर में रहने वाली महिला को कॉल किया और वह उसको साथ लेकर ऑरा मॉल के पास पहुंचा। यहां थोड़ी ही देर में अयोध्या बायपास में रहने वाला मनीष जैवनानी (37), कृषक नगर करोंद निवासी विनयकांत उर्फ रिक्की तिवारी (28) और खानूगांव में रहने वाला समीर खान (18) पहुंच गए थे।

पैसे लेकर जाने लगा तो युवकों ने ओवरटेक करके रोका था

रामेंद्र दो युवक के 16 हजार रुपए मांग रहा था। जबकि वह तीन के 16 हजार देना चाह रहे थे। इस पर तीनों ने उसे 16 हजार रुपए अदा कर दिए थे। तभी रामेंद्र अपनी कार लेकर जाने लगा जिस पर युवकों को लगा कि रामेंद्र गुमराह कर भाग रहा है इसलिए उन्होंने हबीबगंज अंडरब्रिज पर रामेंद्र की कार को ओवरटेक कर रोक लिया और उससे मारपीट कर 16 हजार रुपए वापस ले लिए।

मारपीट होने के बाद बदला लेने लिखवाई झूठी रिपोर्ट

डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि रामेंद्र के साथ तीनों युवक ने जमकर मारपीट कर दी थी इसलिए वह बदला लेने के लिए महिला को लेकर शाहपुरा थाने पहुंचा और लूट व अपहरण की कहानी बनाकर शिकायत की थी।

ऐसे हुआ खुलासा

जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल ऑरा मॉल के सामने के एक रेस्टारेंट का सीसीटीवी मिला। इसमें एक कार रुकती नजर आई। पुलिस को दोनों कार के नंबर निकाले और कार मालिक विशाल तोलानी तक पहुंची तो उसने बताया कि कार मनीष जैवनानी लेकर गया है। पुलिस उस तक पहुंची। जिस पर मनीष ने रामेंद्र के कॉल और वाट्सएप के भेजे मैसेज और महिलाओं की तस्वीर दिखाई। पुलिस को पूरी रिकॉर्डिंग सुनाई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। इसमें सामने आया कि रामेंद्र एक रैकेट का सरगना है। इसमें उसकी अहम भूमिका है। इधर, महिला ने फोन को जब्त कर चेक किया तो उसमें कई लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग मिली और आपत्तिजनक तस्वीरें भी मिली। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया।

आसपास बहन बता रखा था

पुलिस को जानकारी मिली है कि रोहित शुक्ला नाम का व्यक्ति महिला का कथित पति बताया जा रहा है। वह रायपुर कार्चुलियान गुढ़ जिला रीवा का है। महिला 12 पत्थर सिवनी की है। रामेंद्र ने महिला को आसपास अपनी बहन बताकर रखा था।

दर्ज होगी एफआईआर

डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि मामले में दलाल रामेंद्र सिंह और महिला पर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। उसके पास से एक डायरी मिली है। इसमें कई लोगों के नाम है, उन लोगों पर पुलिस शिकंजा कसेगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com