रायपुर/बिलासपुर । छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के घोषित परीक्षा परिणामों में इस वर्ष एक नया कीर्तिमान बना है। देश में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है, जब पति-पत्नी ने साथ में तैयारी करके प्रदेश लोकसेवा परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा परिणाम में पति अनुभव सिंह टॉपर हैं, जबकि पत्नी विभा सिंह ने सेकेंड टॉपर का खिताब हासिल किया है।
अनुभव सिंह रायपुर के रहने वाले हैं और लंबे समय से बिलासपुर में रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस सफलता के लिए दोनों ने कड़ा संघर्ष किया। बिल्हा पंचायत में एडीओ उनकी पत्नी विभा सिंह भी पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। ऐसा शायद ही कभी संभव हुआ है कि देश की किसी भी लोक सेवा परीक्षा में पति-पत्नी ने एक साथ टॉप किया हो।
अनुभव सिंह और उनकी पत्नी विभा 2008 से पीएससी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। लंबे संघर्ष के बाद जब उन्हें सफलता मिली तो परिजनों में भी खुशी का ठिकाना नहीं है। अनुभव सिंह को 300 में से 278 और विभा को 268 अंक मिले हैं।