रीनॉल्ट डस्टर का बेहतरीन बर्जन लॉन्च किया कंपनी ने

कार बनाने वाली रेनॉ इंडिया  (Renault India) ने सोमवार को अपने एसयूवी मॉडल डस्टर (Duster) का नया बेहतर वर्जन लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख से 12.5 लाख रुपये के बीच है|

रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि नई डस्टर में उसने 25 नए फीचर दिए हैं। इनमें एपल के फोन से जोड़ने वाला एपल कारप्ले, एंड्रॉइड फोन को आवाज से निर्देश देने की सुविधा के साथ जोड़ने के लिए एंड्राइड ऑटो और इको गाइड जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कई सुरक्षा मानक और पहाड़ों पर कार चलाने में दिशानिर्देश देने के लिए ‘हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर भी कंपनी ने दिए हैं।

इंजन
यह कार 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ बाजार में पेश की गई है। लॉन्च करते समय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि कंपनी उत्पाद श्रेणियों में डस्टर की अहम भूमिका है। हमें विश्वास है कि नयी डस्टर भी  भारतीय ग्राहकों की पसंद पर खरी उतरेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com