इंदौर_एमआईजी थाने में एक अजीबो गरीब मामला पहुंचा है। एक युवक ने आरोप लगाया कि युवती ने बस में मुलाकात की और बातों में उलझाकर शादी कर ली। उससे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए और पहली रात में फरार हो गई। मोबाइल पर नंबर ब्लॉक कर दिया और दूसरों से रातभर बातें करती है। युवती आईएएस की तैयारी कर रही है। टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक, वाकया पांच साल पुराना है। पीड़ित युवक मूलतः बैतूल का रहने वाला है। उसने बताया वह पचमढ़ी घूमने गया था। इस दौरान युवती से बस में मुलाकात हुई थी। युवती ने मोबाइल नंबर ले लिया और वाट्सएप पर चेटिंग करने लगी। दोनों में प्रेम हो गया और भोपाल के मंदिर में शादी कर ली। जैसे ही शादी हुई सहेली से मिलने का बोलकर फरार हो गई। रातभर इंतजार करता रहा और सुबह तलाश शुरू की। फोन लगाया तो नंबर ब्लॉक मिला। दूसरों के नंबर से देखा तो पता चला वह रातभर ऑनलाइन रहती है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर तलाशा लेकिन युवती की जानकारी नहीं मिली। दो दिन पूर्व पता चला वह पीएसआई लोकेंद्र के संपर्क में है। जैसे ही लोकेंद्र को कॉल किया युवती थाने पहुंच गई। युवती टीआई के सामने ही गालियां देने लगी। उसने यह भी कहा कि युवक शारीरिक रूप से दुर्बल है। पहले उसका उपचार कराना पड़ेगा।