ट्यूनीशिया में प्रवासियों से भरी नाव पलटी, 80 लोगों के मारे जाने की आशंका……….

जिनेवा. ट्यूनीशिया के समुद्री इलाके में बुधवार देर रात प्रवाशियों से भरी नाव पलटने से 80 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने हादसे में बचे हुए लोगों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी। यूएनएचसीआर के मुताबिक, हादसे के बाद स्थानीय मछुआरों ने चार लोगों को बचाया भी था, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई।

यूएनएचसीआर के अधिकारियों ने बताया कि प्रवासियों से भरी दुर्घटनाग्रस्त नाव भूमध्य सागर पार कर इटली की और जा रही थी। हादसे में बचे हुए तीन में दो को शेल्टर होम में रखा गया। उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है। जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रवासी परिवार समेत जान जोखिम में डाल रहे
भूमध्यसागर के लिए यूएनएचसीआर के विशेष राजदूत विन्सेंट कोचटेल ने बताया कि यहां से बड़ी संख्या में लोग नाव में सवार होकर पलायन कर रहे हैं। वे अपने परिवार के साथ जान जोखिम में डाल रहे हैं। हमें जरूरत है कि हम लोगों को जरूरी विकल्प उपलब्ध कराएं, ताकि यह सब रोका जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com