बलिया : मनियर में गिट्टी बालू व्यवसायी अजय सिंह की मारपीट कर हत्या करने के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। मृतक के पुत्र स्वतंत्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि ग्रामसभा पिलुई के प्रमोद राम, सत्यनारायण, कन्हैया, राजू व विजय अपने साथियों के साथ हाथ में लोहे का राड लेकर आए और दुकान पर बैठे मेरे पिता को मारने लगे। घायल अवस्था में उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की हत्या के बाद मेरा पूरा परिवार अपराधियों के भय से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं व परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने एसपी से मांग की कि तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी, परिवार के सदस्यों के जानमाल की सुरक्षा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए। उधर व्यवसायी अजय सिंह हत्याकांड के मुल्जिमों के घर की सुरक्षा को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने भी शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हत्याकांड में मुल्जिमों के घर पुलिस कार्रवाई रोकी जाय। पुलिस के रवैये से इलाके में असंतोष है।