काम की खबर: जानिए कब से ATM में मिलने लगेगा 200 रुपये का नोट

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते दो सौ रुपये का नया नोट जारी किया है। हालांकि इस नोट को आपके नजदीकी एटीएम तक पहुंचने में लगभग तीन महीने का वक्त लग सकता है। दरअसल दो सौ रुपये के नोट की साइज काफी अलग है। ऐसे में एटीएम में नए नोट के मुताबिक बदलाव करना होगा।

कुछ बैंकों ने अपने एटीएम मशीनों में नए नोट के लिए टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है। हालांकि उनके पास नए नोट की खेप अभी तक नहीं पहुंची है। बता दें कि इससे पहले नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के लिए एटीएम में बदलाव किया गया था। एटीएम मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का कहना है कि उन्हें अभी तक आरबीआई की तरफ से नए नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने के बारे में कोई निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कुछ बैंकों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर अपनी एटीएम कंपनियों से नए नोटों के टेस्टिंग करने के लिए कहा है। बता दें कि देश भर में करीब 2.25 लाख एटीएम में नए नोट के लिए बदलाव किए जाने हैं।

एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नॉलजीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी रवि बी गोयल ने कहा कि आरबीआई से निर्देश मिलने के बाद देश भर की एटीएम मशीनों में बदलाव कर दिए जाएंगे। जैसे ही हमें नए नोट मिलेंगे, हमें उनका साइज समझना होगा और मशीनों को उनके मुताबिक तैयार करना होगा। इसके अलावा हमें यह भी देखना होगा कि नए नोटों की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि मशीनों को नए नोटों के लिए पूरी तरह तैयार करने में 90 दिनों का समय लगेगा।  हालांकि इस दौरान एटीएम को बंद नहीं किया जाएगा, लोगों के लिए एटीएम उसी तरह चलते रहेंगे जैसे कि अभी चल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com