बलिया प्लेटफार्म पर बने गढ्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार के लिए महीनों पहले ठेकेदार द्वारा खोदकर छोड़ा गया गड्ढा शनिवार को बच्चों के लिए काल बन गया। नगर से सटे कुंडैल गांव निवासी करीब आठ बच्चे खेलते हुए दोपहर 11 बजे के आसपास बरसात के पानी से भरे उक्त गड्ढे में नहाने चले गए जिसमें से पांच बच्चे डूबने लगे। इसमें अंकित (16) की डूबकर मौत हो गई जबकि आशीष कुमार (17), दीपक (14), विशाल (15) व टिल्लू (16) निवासी ग्राम शाहकुंडैल को उन्हीं के साथी संजू (18) ने साहस का परिचय देते हुए बचा लिया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घटना से रेल महकमा में भी खलबली मचगयी । रेलवे स्टेशन के हनुमान गढ़ी मंदिर के ठीक सामने विशाल गड्ढा है।
विदित हो कि प्लेटफार्म विस्तार हेतु ठेकेदार ने उक्त गड्ढे से ही मिट्टी निकाल उच्चीकरण का काम किया। काफी पहले आधे निर्माण के बाद ही ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। इसे लेकर रेल महकमा भी उदासीन बना रहा। इधर पास की भूमि से ही मिट्टी निकालने से गड्ढा और विशाल हो गया और उसमें बरसात का पानी लबालब भर गया। इधर उक्त गांव निवासी अंकित अपने करीब सात अन्य दोस्तों के साथ खेलते हुए उक्त गड्ढे में नहाने के लिए किसी वाहन के ट्यूब के साथ उतरा। इस बीच पांच दोस्त अंकित, आशीष कुमार, दीपक, विशाल व टिल्लू उसमें डूबने लगे जबकि अन्य दोस्त अभी बाहर ही थे। इसे देख बाहर खड़े लड़कों के चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच उन्हीं के साथी संजू ने साहस का परिचय देते हुए अन्य लोगों की मदद से एक-एक कर चारों दोस्तों आशीष कुमार, दीपक, विशाल व टिल्लू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बीच अंकित पानी में डूब चुका था। करीब आधे घंटे बाद साथियों को अंकित का ख्याल आया तो उसकी भी खोजबीन होने लगी। इसमें थोड़े ही प्रयास के बाद गड्ढे से उसे भी निकाल लिया गया लेकिन तब तक उसकी हालत काफी खराब होने लगी थी। लोगों ने उसे तत्काल सीयर सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद तो परिजनों में कोहराम की स्थिति हो गई। मृतक अंकित अपने पांच भाईयों में दूसरा था और क्षेत्र के एक कांवेंट स्कूल में 11वीं का होनहार छात्र था।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com