गोरखपुर पहुंचे राहुल गांधी, मृत बच्चों के परिजनों से कर रहे हैं मुलाकात

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत के शिकार हुए बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए गोरखपुर पहुंच गए है. जहां वे सबसे पहले अपनी यात्रा के दौरान बाघागाढ़ा गांव में मृतक बच्चों के परिजनों से मिल रहे हैं.

बता दें, कि पिछले 10 अगस्त को ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 36 बच्चों की जान चली गई थी. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष बाघागाढ़ा,मलवा,बसौली खुर्द,बांसगांव ,खुटहन, खजनी और जंगल एकाल गांव जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के इस दौरे में गुलाम नबी आजाद भी मौजूद है.

राहुल गांधी ने गोरखपुर दौरे के दौरान स्थानिय पुलिस की सुरक्षा लेने से भी मना कर दिया है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस उपाध्यक्ष नहीं चाहते कि बाढ़ राहत और बचाव का काम छोड़ कर पुलिस उनके साथ रहे. गौरतलब है कि गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के हुई बच्चों की मौत के पीछे पिछली सरकारें दोषी हैं.

सीएम योगी ने राहुल गांधी का नाम ना लेते हुए उनपर निशाना साधते हुए कहा, ‘गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएं’.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com