रसड़ा नगर पालिका को मिली एसी शौचालय की सौगात

बलिया।रसड़ा नगर पालिका में जिले का पहला वातानुकूलित सुलभ शौचालय का लोकार्पण कलेक्टर द्वारा किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शुलभ शौचालय एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसे स्थापित कर हम बहुत हद तक खुले में शौच मुक्त का भारत निर्माण कर सकते हैं। हमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करना होगा तभी हम स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं।

ये बातें जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने गांधी पार्क में नगर पालिका परिषद रसड़ा के प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित जनपद में प्रथम वातानुकूलित शौचालय का शुक्रवार को लोकार्पण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की सार्थकता को समझते हुए हमें जन आंदोलन के रूप में इस अभियान को चलाना होगा तभी हम अपने मिशन को कामयाब बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि रसड़ा नगर पालिका ने अपने विकास कार्यों में जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में एक उदाहारण प्रस्तुत किया है, जिससे सभी को सीख लेनी चाहिए। उप जिलाधिकारी बाबू राम तथा क्षेत्राधिकारी श्रीराम ने भी भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन को और गति प्रदान करने का आह्वान किया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यदायी संस्था साईं सेवा संस्थान लखनऊ के निदेशक अविनाश कुमार ने जिलाधिकारी तथा पालिकाध्यक्ष को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com