धरना दे रहे विधायक का कहना है कि एपी तटबंध समेत गंडक नदी के कई अन्य बंधों पर बरसात से पूर्व बचाव व मरम्मत कार्य के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले ही प्रदेश सरकार के सिंचाई मत्री को ज्ञापन दिया था। एपी तटबंध के नरवाजोत एक्सटेंशन, जंगलीपट्टी, विरवट कोन्हवलिया, बाघाचौर व अहिरौलीदान में गंडक नदी पिछले वर्ष से ही कटान कर रही है। नदी में पानी कम होने के बावजूद कई जगह बंधे का स्लोप कट चुका है। परंतु अब तक कहीं बचाव व मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है। विधायक ने बचाव कार्य शुरू नहीं होने तक धरना जारी रखने की घोषणा की।
इस दौरान ग्राम प्रधान बबुंदर निषाद, बच्चा सिंह, शम्भू यादव, रमेश गुप्ता, अनिल पटेल, गौतम सिंह, विनोद गुप्ता, बृजकिशोर निषाद, शिवजी सिंह, प्रभु यादव, पंकज सिंह, शिवपूजन निषाद, बबलू प्रसाद, लालबाबू सहित कई