लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में आज जवाब देंगे।
गौरतलब है कि पहले विधानसभा सत्र 22 मई तक चलना था, लेकिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में फैसला हुआ कि सत्र शुक्रवार को ही खत्म होगा। आज विधानसभा सत्र का पांचवा और अंतिम दिन है।
कल को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही लखनऊ में कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की संदिग्ध मौत को लेकर हंगामा शुरू हो गया था। इसके जवाब में योगी सरकार ने मामले में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के घेरने की कोशिश की। साथ ही कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।