INDIAN ARMY में 12 वीं पास के लिए आई एक बेहतर जॉब, जल्द करे अप्लाई

Indian Army job recruitment 2017 :भारतीय सेना ने 10+2 Technical Entry Scheme Course पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पहले समस्त जानकारी को भली- भांति पढ़ें-

शैक्षिक योग्यता – 12 वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड मैथमेटिक्स) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं,
रिक्त पदों की संख्या – 90 पद
स्कीम का नाम – 10+2 Technical Entry Scheme Course – 38
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 14-06-2017 को सुबह 10:00 AM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 16.5-19.5 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए,

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, एसएसबी इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 21,000 /- रुपये रहेगा,
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है.
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
https://joinindianarmy.nic.in/alpha/writereaddata/Portal/NotificationPDF/TES_38_Detailed_Notification.pdf

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com