शेयर बाजार में चमक फिर लौटी है। सेंसेक्स ने 30 हजार का आकड़ा पार कर लिया है। घरेलू बार में जारी भारी गिरावट के बाद मंगलावार को 136.11 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स ने 30 हजार का आकड़ा पार कर लिया है। सेंसेक्स आज 30,054.51 पर खुला है। इसके पहले कल सेंसेक्स 29,918.40 की रेंज पर कल बंद हुआ था।
वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी बाजार के खुलते ही 34 शेयरों की खरीददारी हो गई। और निफ्टी 22 अंक बढ़कर 9,327 के स्तर पर खुला है। घरेलू बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 0.08 पैसे की गिरावट के साथ 64.23 के स्तर पर खुला है। बता दें कि कल भी इसी रेंज में रुपया बंद हुआ था। और BSF का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 30027 पर है।