B’day Spl: बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की ये है वो 5 फिल्में जिन्होंने दर्शकों के दिल पर किया राज

बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है। 28 साल की अनुष्का शर्मा ने 2007 में फैशन डिजाइनर वेन्डेल्ड रॉड्रिक्स के लिए मॉडलिंग करके अपने करियर की शुरूआत की थी।

जिसके बाद वो मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई। उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए कई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते।

अपनी मेहनत और लगन से अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड जगत में अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया। उनके इस बर्थडे पर जानते है उनकी वो पांच फिल्में जिन्हें दर्शकों ने काफी सराहा।

रब ने बना दी जोड़ी- अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ एक ऐसी खूबसूरत फिल्म है जो सीधे दर्शकों के दिल को छूती है। ये फिल्म अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म है। हालांकि फिल्म में अनुष्का शर्मा की एक्टिंग देखकर ये कोई नहीं कह सकता कि अनुष्का शर्मा पहली बार किसी फिल्म में काम कर रही हैं।  

पीके- अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘पीके’ ने भारतीय फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क बनाया। यह अपने आप में एक अलग जॉनर की फिल्म थी। आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा ने भी इस फिल्म में शानदार काम किया।

सुल्तान- अली अब्बास जफर की फिल्म ‘सुल्तान’ को दर्शकों ने काफी सराहा। ये अनुष्का शर्मा की बेमिसाल फिल्मों में से एक है। अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया कि वो एक अच्छी अभिनेत्री है। 

बैंड बाजा बारात- ‘बैंड बाजा बारात’ अनुष्का शर्मा की सबसे मनोरंजक फिल्मों में से एक थी। फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’  के बारे में अनुष्का शर्मा ने बात करते हुए कहा कि इस फिल्म को करने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। लोगों ने अब मुझे और गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

एनएच 10- अनुष्का हमेशा से अपनी फिल्मों में एक मजबूत महिला का किरदार निभाना पंसद करती है। फिल्म ‘एनएच 10’ इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। अनुष्का की फिल्म में की गई मेहनत को देखते हुए लगता है कि उन्होंने इस फिल्म में कड़ी मेहनत की है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com