तभी एक गोली पास ही खड़े संतोष राम के पुत्र ओम कुमार (8) को जा लगी जबकि कुछ छर्रे पिंटू (12), आदित्य (10) और रामदरश (50) को भी लगे। परिवारवाले घायल बालक को इलाज के लिए मऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गांव में बालक की मौत की जानकारी होते ही ग्रामीण गुस्से में भर गए और बारातियों-घरातियों और आरोपी युवक को बंधक बनाकर उनकी जमकर धुनाई कर दी। लड़की के पिता की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और घटना स्थल की तरफ जाने लगी तो गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया।
बाद में ग्रामीणों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने बंधक बने करीब एक दर्जन बारातियों-घरातियों और आरोपी युवक को छुड़ाया तथा उन्हें थाने ले गई। मृत बालक के पिता संतोष राम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया।
इस संबंध में एसपी ग्रामीण अनिल सिसोदिया ने बताया कि आरोपी युवक अवधेश कुमार को 12 बोर की बंदूक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।