RIL के बेहतर नतीजे से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

नई दिल्लीः मजबूत ग्लोबल संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथे क्वार्टर के शानदार नतीजे की वजह से आज घरेलू मार्कीट की शानदार शुरुआत हुई। बाजार की तेजी में सबसे बड़ा हाथ आर.आई.एल. का है। 30 शेयरों वाला बी.एस.ई. इंडेक्स सैंसेक्स 169 अंक चढ़कर 29825 अंक और निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 9273 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। कारोबार में निफ्टी ने नए उच्चतम स्तर 9,279.80 को छूआ। वहीं, बैंक निफ्टी ने अपने ऑल टाइम हाई 21,986.95 के स्तर को छू लिया है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.56 फीसदी और स्मॉलकैप 0.71 फीस की मजबूती देखने को मिल रही है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
आज के कारोबार में निफ्टी ने नए उच्चतम स्तर 9279.80 को छू लिया। वहीं, बैंक निफ्टी ने अपने लाइफ टाइम हाई 21,987 को छुआ।

फार्मा, ऑटो में बढ़त
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी बनी हुई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 21940 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों के अलावा फार्मा, ऑटो, आई.टी. और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी, आई.टी. इंडेक्स 0.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान मजबूती के साथ शुरुआत करने वाले एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में फिलहाल कमजोरी आ गई है और ये 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

RIL टॉप गेनर
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स रहा। आर.आई.एल. के चौथे क्वार्टर के बेहतरीन नतीजे की वजह से स्टॉक में 23.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा एम.एंड.एम., इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, हिंडाल्को के शेयरों में बढ़त जारी है। वहीं, गिरने वाले शेयरों में ए.सी.सी., ग्रासिम, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, एन.टी.पी.सी. शामिल हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com