LG G6 की बिक्री अमेजॉन पर शुरू, मिल रहे हैं बंपर ऑफर

एलजी जी6 की बिक्री भारत में अमेजॉन पर एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने इस फ्लैगशिफ फोन को सोमवार को ही भारत में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 51,990 रुपये और यह प्लैटिनम कलर वेरियंट में उपलब्ध है। फोन की खरीद पर कई शानदार ऑफर भी मिल रहे हैं। फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2880 × 1440 पिक्सल है। एलजी  जी6 में 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस वाले 2 रियर कैमरे हैं।

एलजी जी6 के साथ मिलने वाले ऑफर

एलजी जी6 की लॉन्चिंग कई शानदार ऑफर्स के साथ हुई है। वैसे फोन की प्री-बुकिंग पहले से ही हो रही है लेकिन अमेजॉन से 25 अप्रैल को HDFC और SBI कार्ड्स से फोन खरीदने वालों को 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। बता दें कि यह कैशबैक केवल अमेजॉन प्राइम मेंबर को ही मिलेगा। कैशबैक का ऑफर 25 अप्रैल तक ही मिलेगा। इसके अलावा फोन के साथ जियो ऑफर भी है जिसके तहत 309 रुपये के रिचार्ज पर 10 जीबी एक्सट्रा डाटा मिलेगा। यह एक्सट्रा डाटा मार्च 2018 तक मिलता रहेगा यानी कुल 100 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। साथ ही एलजी टोन एक्टिव+ एचबीएस-ए100 हेडसेट पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है। इस ऑफर की वैधता 31 मई तक है। एलजी जी6 में 6 मोबाइल गेम कुकू जैम, टेम्पल रन 2 और स्पाइर-मैन अनलिमिटेड के लिए स्पेशल गिफ्ट भी मिल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com