संवाददाता,बलिया । हल्दी ग्रामसभा प्रधान भीषण गर्मी में अपने ग्रामवासियो को पीने का पानी देने में करते है भेदभाव ग्रामवासी आर्सेनिक युक्त पानी पीने से मजबूर है । जिला प्रशासन प्रधान के जनविरोधी कार्यो पर चुप्पी साधे हुई है । समय रहते पंचायत वार्ड नम्बर एक और दो में पानी सप्लाई सुचारु रूप से नही किया जाता है तो लोगो में आर्सेनिक पानी पीने से गम्भीर बिमारी का शिकार हो सकते है ।
ज्ञात हो कि बगीचा टोला गरीबो की बस्ती है यहॉ के लोग मजदूरी करके जीविका चलाते है । यहां के निवासी मिनरल पानी खरीदने की स्थिति में नही है । जिसके चलते आर्सेनिक युक्त हैण्ड पम्प के पानी पीने को मजबूर है । इस वार्ड में इण्डिया मार्क हैण्ड पम्प की भरी कमी है ।इस वार्ड के निवासी कैसेचंन्द्रभान सिंह छोटू रामकुमार यादव ,मनोज गुप्ता सुदामा जी गुप्ता,शिवजी पासवान गोपाल ठाकुर रामनाथ ठाकुर रामप्रवेश पाठक ,सीताराम यादव ,यशवंत सिंह अजित कूरूमी ,मोती तूरहा ,दीनानाथ पासवान ,बद्री यादव,दयाशंकर गुप्ता ,गंगा सागर गुप्ता ने पंचायत के भेदभाव से नाराज है लोगो का कहना है कि कोई भी नागरिक वार्ड नम्बर एक और दो आर्सेनिक युक्त पानी पीने से बीमार होगा तो स्थानीय प्रशासन जिम्मेदाए होगा ।