बलिया । बंसडीह नगर पंचायत का कोई ऐसा व्यक्ति नही होगा जो पंडित सुरेन्द्र तिवारी को जनता नही हो । हर लोगो के सुख-दुख में सरीक होने वाले सुरेन्द्र तिवारी चेयरमैन पद के लिए मजबूत दावेदार है । तिवारी ने कहा कि इस बार अगर बंसडीह सामान्य रहा तो वर्षो से सामन्तवादी ताकतों से नगर को मुक्त कराना मेरा मुख्य मुद्दा है । भ्रष्ट्राचार की दंस को बांसडीह की जनता वर्षो से झेल रही है अब उससे मुक्ति का समय आ गया है .
सुरेन्द्र तिवारी ने कहां कि जब से बंसडीह में चेयरमैन पद का सृजन हुआ । एक विशेष वर्ग के लोग ही नगर के अध्यक्ष बनते आ रहे है । तिवारी ने कहां कि पिछले निकाय चुनाव में बंसडीह की जनता ने देखा कि जब सुनील सिंह पर प्रशासन के दबाव पर पुनः गिनती की मांग हो रहा था तो धीरेंद्र सिंह चुन्ना ने सुनील का मदद किया । चुनाव में केवल दिखावटी मतभेद दिखाते है लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो इन लोगो में एकजूटटा जनता देख चुकि है । अब समय आ गया है कि इन सामंती ताकतों को हराय जाए ।