घटना सहजनवां इलाके के पिपरौली गांव की है। दो दिन पहले बृहस्पतिवार को गांव के मो. अलीम का छह वर्षीय बेटा अर्श घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट पिता ने दर्ज कराई। पुलिस जांच कर ही रही थी कि शनिवार सुबह अलीम के मोबाइल पर अपरहणकर्ताओं ने फोन कर 10 हजार रुपये की फिरौती मांगी। अलीम ने पहले गरीबी का हवाला देकर पांच हजार रुपये देने की बात कही, मगर अपहरणकर्ता नहीं माने तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगाया और दो पट्टीदारों को हिरासत में ले लिया। ो हिरासत में लेेने के बाद पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो युवकों ने गांव के करीब गौरीलाल पोखरे में लाश होने की बात कबूल ली। उनके बताने पर पुलिस ने देर शाम बोरे में बांधकर फेंके गए बच्चे के शव को बरामद कर लिया। घटना की असल वजह की अभी जांच चल रही है। हालांकि गांव के लोग इसे जमीन का विवाद बता रहे हैं।पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी अलग-अलग बयान दे रहे हैं। फिरौती शनिवार सुबह मांगी गई, जिसके बाद दो को हिरासत में लेेने के बाद देर शाम लाश बरामद हो गई। ऐसे में हत्या फिरौती के लिए की गई है या फिर जमीन विवाद में, इसकी जांच चल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या दो दिन पहले ही कर दी गई थी या रकम न मिलने पर की गई ह
अपहरण कर छह साल के बच्चे की हत्या
सहजनवां इलाके में छह साल के एक बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। दो दिन पहले अगवा हुए बच्चे की लाश शनिवार की देर शाम गांव के पास तालाब में मिली। बच्चे की हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर फेंका गया था। अपहरण करने के आरोप में हिरासत में लिए गए दो पट्टीदारों की निशानदेही पर पुलिस ने लाश बरामद की। उधर, हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित परिवार की तरफ से पहुंचे लोग उग्र हो गए और आरोपी के घर को घेर कर जलाने की कोशिश करने लगे, मगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। घटना की वजह जमीन का विवाद बताया जा रहा है।