लखनऊ। यूपी में बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर लगाम लगाने के लिए सरकाकर ने कठोर कदम उठाने की तैयारी कर ली है। वहीं प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा विभाग भी इसे लेकर सतर्क है। जानकारी के अनुसार विभाग ने नकल रोकने के लिए राजधानी में एक कंट्रोल रूम बनाया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
इसके माध्यम से लोग सुबह 7 से शाम 7 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। बोर्ड ने व्हाट्सऐप के लिए भी नंबर जारी किया है। यूपी सरकार ने 0522-2236760 और 9454457241 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
इससे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
कंट्रोल रूम में आई शिकायतें व्हाट्सऐप पर भेजी जाएंगी जिसके बाद इन्हें अधिकारियों के ग्रुप में भी भेजा जाएगा ताकि संबंधित अधिकारी कार्रवाई कर सकें।