लखनऊ । कान्दू महासभा लखनऊ द्वारा इंदिरा नगर स्थित दत्त भवन में रविवार शाम को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यातिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सीपी गुप्ता ने बच्चो को पुरस्कार वितरण किया और मंच का संचालन विनोद गुप्ता और सांस्कृति कार्यक्रम का संचालन लता गुप्ता ने किया । बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया । ग्रुप डांस ने सभी का मनमोह लिया । महिलाओं की टोली में सुधा गुप्ता ,सन्ध्या गुप्ता ,शशीलता गुप्ता और सरोज गुप्ता ने ‘होली मिलन रंग लाए रे ” की गीत प्रस्तुत किया गीत ने लोगो को होली के रंग में रंग दिया
कान्दू वैश्य महासभा के अध्य क्ष रमाकांत गुप्ता ने लोगो का अभिवादन किया और बड़ी संख्या में महिलाओं के हिस्सा लेने पर खुशी जताई ।
बस्ती नगर पालिकाअध्यक्ष ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लखनऊ में धर्मशाला जो बन रहा है उसमें बस्ती जिले के मध्धेशीया वैश्य सहयोग करने में पीछे नही रहेगा । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को राजनीति में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने लोगो से राजनीति में आने की अपील किया कहा कि भाजपा को जिताने में हम लोगो ने हमेशा सहयोग किया । हनलोगो के बिरादरी के लोगो की यूपी में 2 प्रतिशत आबादी है लेकिन राजनीत में भागीदारी नही के बराबर है इसका मुख्य कारण हमलोग एकजूट नही है । अब समया गया है कि हमलोग एकजूट होकर राजनीति में भागीदारी निभाएं ।