सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड में हुए सैन्य अधिकारियों की गुप्त बैठक

देश और राज्य में सीमांत जनपद में सीमाओं की सुरक्षा और हवाई पट्टी पर सभी जरूरी इंतजाम को लेकर सैन्य अधिकारियों ने बैठक हुई। 

indian-army-training_1476443614चिन्यालीसौड़ में निर्माणाधीन हवाई पट्टी पर संपन्न हुई इस बैठक में वायु सेना, थल सेना और आईटीबीपी के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। सोमवार को सेना और वायु सेना के अधिकारी बार्डर एरिया का भी जायजा लेंगे।

करीब डेढ़ घंटे चली बैठक

अटारी बॉर्डर पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गयाPC: file photo

सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विंग कमांडर प्रणव कुमार और सेना के अधिकारी रविवार सुबह विशेष हेलीकाप्टर से चिन्यालीसौड़ स्थित निर्माणाधीन हवाई पट्टी पर पहुंचे।

करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में सैन्य अधिकारियों के अलावा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और प्रशासन के कुछ अधिकारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए।

जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीमा सुरक्षा लेकर यह बैठक हुई है। बैठक के बाद सैन्य अधिकारी गौचर भी गए और शाम को पुन: चिन्यालीसौड़ लौट आए।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com