लखनऊ । बसपा सरकार में हुई बिजली विभाग की जेई की भर्तियों पर सवाल उठे थे लेकिन सपा सरकार ने उसे दबा दिया था । उसी भर्ती में से वर्तमान में जानकीपुरम विस्तार में तैनात रामइकबाल का है जो नियम विरुद्ध दस वर्षों से अधिक समय से लखनऊ में ही धन की ताकत से तैनात है ।
ज्ञात हुआ है कि रामइकबाल बाराबंकी जिले का मूल निवासी है जो चिनहट स्थित विधुत सब स्टेशन में मोटी रकम देकर लगभग दस वर्षो तक तैनात रहा अब जानकीपुरम विस्तार में पोस्टिंग करा ली है सत्ता परिवर्तन के साथ अब इसे डर सताने लगा की भाजपा की सरकार आ गई अब गांव के विधुत सब स्टेशन जाना पड़ेगा । इसी जुगाड़ की तालाश में ड्यूटी नही कर पा रहा है और उपभोक्ताओं से उलझ जा रहा है । रामइकबाल के ऊपर मध्यांचल विधुत निगम के एमडी का वरदहस्त प्राप्त है ।
सूत्रों की माने तो लखनऊ में तैनाती के लिए लाखों रुपए की मोटी रकम देकर जेई लेसा आना चाहते है क्योंकि यहां नए कनेक्शन , विधुत त्रुटि सुधार ने और लाइन टेपिंग का काम खूब होता है जिसमे मोटी कमाई होता है । गाँव में जेई की भारी किल्लत है लखनऊ में मानक से अधिक की तैनाती है । आम चर्चा है कि विजली विभाग का काम बिना सुविधा शुल्क दिए होता ही नही चाहे कोई भी उपभोक्ता कितना भी नियम फॉलो कर ले कोई न कोई कमी दिखाकर तय शुल्क से ज्यादा दिए बगैर कनेक्शन मिलेगा ही नही जो आम उपभोक्ता आए दिन इसकी शिकायत करते है लेकिन पिछली सरकारों में इनपर कोई कार्रवाई नही होने से इनके हौसले बुलंद थे अब सत्ता बदला है भाजपा का मेनोफेस्ट में गाँव में बिजली पहुचाने की चुनौती है इसलिए भी दस वर्षों से अधिक समय से लखनऊ में जमे है उनका तबादला होना तय है ।
भाजपा सत्ता में आई है देखना है भ्रष्टाचार का अड्डा बन चूका विधुत विभाग में कितना सुधार कर पाती है । सूत्रों के अनुसार वर्षो से लखनऊ में जमे अधिकारियो पर कार्रवाई जल्द होगा । जिसकी लिस्ट जुटाई जा रही है ।