टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अक्षय कुमार जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी अमित लोधा के साथ संपर्क में थे। उन्होंने डीआईजी से इस हमले में शहीद हुए जवानों की सारी जानकारी मांगी और उन्हें पैसे डोनेट करने की इच्छा जाहिर की। अक्षय ने हमले में शहीद हुए हर जवान के परिवार को 9-9 लाख रुपए दिए हैं।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अक्षय कुमार का ये कदम वाकई काबिले-तारीफ है। उनके इस कदम से और लोगों को शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी। बता दें कि सुकमा जिले में 11 मार्च को नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया था। इसमें 12 जवान शहीद हो गए थे।
The generosity of Shri @akshaykumar is highly commendable. This gesture will inspire others to come forward & help the families of martyrs
जवानों की मदद के लिए काम करते रहे हैं अक्षय
अक्षय कुमार की इस दरियादिली से डीआईजी लोधा भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘अक्षय मुझसे संपर्क में थे और घटना की जानकारी लेते रहते थे। जब मैंने उन्हें सुकमा में घटी इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि वह उन परिवारों के लिए कुछ करना चाहते हैं। हम सब उनके इस भाव से खुश हैं।’
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय ने जवानों के लिए कुछ किया हो। इससे पहले भी वह उनके हक की बात करते आए हैं। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक ऐप निकालने की बात कही थी। उन्होंने आइडिया दिया था कि एक ऐसा ऐप होना चाहिए जिससे लोग सीधे उनके परिवार को मदद कर सकें।
वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के बेस कैंप भी गए थे। अक्षय अपने प्राइवेट प्लेन से वहां पहुंचे थे और सरकार की कोई मदद लेने से इंकार कर दिया था।