भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी एमॉजोन को टक्कर देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट अमेरिकी ऑनलाइन रिटेल कंपनी ई-बेय और चीन की टेनसेंट से 1.5 बिलियन डॉलर की डील करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस डील के बाद एमॉजोन और एमएनसी कंपनी अलीबाबा को बड़ा झटका लग सकता है।
इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट इस डील में निवेश करने के लिए तीसरे पार्टनर को भी तलाश रही है। बता दें कि ई-बेय भारत में व्यापार को जमाने लग गई है, लेकिन ये डील होती है तो फ्लिपकार्ट उसके भारत में होने वाली व्यापार को टेक ओवर कर सकती है। हालांकि ई-बेय और फ्लिपकार्ट की ओर से इसे एक अफवाह बताया गया है।
बता दें कि इंडियन ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री इतनी तेजी से बढ़ रही है कि उसने दुनिया की बाकी इंडस्ट्री को बड़ी टक्कर दे रखी है। साल 2015 में भारतीय ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने करीब 15.2 बिलियन डॉलर का व्यापार छू दिया था।