11 हजार 413 केंद्रों पर आज से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा बृहस्पतिवार को शुरू हो रही है। परीक्षा के पहले दिन सुबह 7.30 बजे से हाईस्कूल में हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी जबकि इंटरमीडिएट में पहली पाली में सुबह 7.30 से सैन्य विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से हिंदी प्रथम प्रश्नपत्र एवं सामान्य हिंदी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
up-board-exams_1457544158
बोर्ड की सचिव शैल यादव ने बताया कि परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की कोशिश पर केंद्र डिबार की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस बार भी 31 संवेदनशील जिलों में कोडिंग वाली उत्तर पुस्तिकाएं प्रयोग की जाएंगी।

मालूम हो कि यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार प्रदेश भर में 11 हजार 413 केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में 3404715 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2656319 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यूपी बोर्ड 2017 की परीक्षा में कुल 6061034 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाएं 21 अप्रैल तक चलेंगी।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com