गोवा में आज होगा पर्रिकर सरकार का बहुमत परीक्षण

पणजी: गोवा में आज बीजेपी सरकार के लिए बड़ा टेस्ट है. आज पर्रिकर की सरकार का बहुमत परीक्षण होना है. आपको याद दिला दें कि गोवा में चुनाव के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन बहुमत का जुगाड़ कर बीजेपी ने सरकार बना ली.

MANOHAR-1-580x395चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस देखती रह गई और गोवा में बीजेपी की सरकार बन गई. चुनाव नतीजे के बाद पर्रिकर दिल्ली से गोवा पहुंचे और सिर्फ 16 घंटे में बहुमत का जुगाड़ कर लिया और चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बन गए.

अब आज विधानसभा में सरकार का शक्ति परीक्षण होना है. बीजेपी का दावा है कि कोई संकट नहीं है, क्योंकि पार्टी को 22 विधायकों का समर्थन हासिल है.

बीजेपी का गणित क्या कहता है-

गोवा में इस बार बीजेपी के 13 विधायक चुन कर आए हैं.  इसके अलावा बीजेपी को गोवा फॉरवर्ड पार्टी यानी जीएफपी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के तीन और तीन अन्य विधायाक का समर्थन मिला हुआ है. सभी को मिलाकर कुल 22 विधायक बीजेपी के साथ हैं, जो बहुमत से एक ज्यादा है.

फिलहाल आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी सरकार पर कोई संकट नहीं दिख रहा. पर्रिकर का दावा है कि वो सिर्फ बहुमत का टेस्ट ही पास नहीं करेंगे बल्कि पांच साल तक सरकार भी चलाएंगे.

पर्रिकर चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले तीन बार में एक बार भी वो पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. फिलहाल नजरें आज विधानसभा पर टिकी हैं, जहां सुबह 11 बजे पर्रिकर सरकार का टेस्ट होना है.

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com