कड़कड़ाती ठंड से निजात नहीं

भीषण ठंड और गलन से राहत नहीं मिल रही है। शाम होते ही घना कोहरा पड़ने लग जा रहा है, जो अगले दिन दोपहर तक जारी रह रहा है। दोपहर बाद सूरज के दर्शन जरूर हो रहे हैं लेकिन निस्तेज सूरज तापमान में कोई खास गर्मी नहीं ला पा रहे हैं। दोपहर तक जारी घने कोहरे और सुबह शाम हो रही भीषण गलन से लोगों की दिनचर्या ही गड़बड़ा गई है।download-1
भारी गलन से तो वैसे ही लोगों को कंपकंपा दे रही है। इसके बावजूद घना कोहरा पड़ने से लोग काफी दिन चढ़ने तक घरों से निकल पाने में असमर्थ हो रहे हैं। यूं तो अभी स्कूल खुले हैं और उनके खुलने का समय सुबह दस बजे से तीन बजे तक किया गया है। लेकिन सुबह घने कोहरे के चलते स्कूली वाहनों को भी काफी संभल कर चलते देखा जा रहा है। अन्य वाहनों की रफ्तार काफी कम रखनी पड़ रही हैं। लंबी दूरी की बसें काफी विलंब से अपने गंतव्य को पहुंच रही हैं।  
 
उधर, जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं।रेलवे स्टेशन ,रोडवेज ,बैंकों के सामने , चौराहों , तिराहों पर अलाव नहीं जल रहे हैं। दुबारी संवाददाताओं के अनुसार स्थानीय बाजार में कहीं अलाव नहीं जल रहा है। लोगों को भीषण ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार वासियों का कहना है
 कि जिलाधिकारी के आदेश  की अनदेखी करके जिम्मेदार लोग अलाव नहीं जलवा रहे हैं। बाजारवासियों की शिकायत है कि इस समस्या की तरफ न  तो किसी प्रतिनिधि का ध्यान है और न ही जिम्मेदार अफसर ही बाजारवासियोंकी रोशनी की तरफ ध्यान दे रहे हैं। गुलाब ,अहमद,  महेश प्रसाद, जगरनाथ  प्रसाद ,मुनीब गौड ,लक्ष्मी सिंह आदि ने  अलाव जलवाने की मांग की है।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com