रामगोविंद चौधरी ने बलिया में गाड़ा समाजवादी झंडा

ramgovindराम गोविन्द चौधरीने बलिया जिले में सपा से एकलौते ऐसे प्रत्याशी है जिन्होंने भाजपा की सुनामी में झंडा लहराया  सबसे कड़ा व रोचक मुकाबला बांसडीह में देखने को मिला। काबीना मंत्री व सपा प्रत्याशी रामगोविन्द चौधरी ने बढ़त तो जरूर बनाये रखी लेकिन मामला बेहद नजदीकी रहा। मतगणना खत्म हुई तो परिणाम रामगोविन्द के पक्ष मे आया और वे  1924 वोटों से जीत दर्ज कर अपनी सीट व जिले में सपा की लाज बचाने में सफल रहे। खास बात यह कि दूसरे नम्बर पर निर्दल प्रत्याशी केतकी सिंह रहीं। संघर्ष इस हद तक रोचक था कि जीत किसके हाथ लगेगी, अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था।

मतगणना के पहले चक्र में भाजपा-भासपा गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर ने 196 वोटों की बढ़त बनायी थी। हालांकि दूसरे ही चक्र में रामगोविन्द आगे निकल गये और फिर कभी पीछे नहीं हुए। हां, दूसरे व तीसरे नम्बर के प्रत्याशी बदलते रहे। दूसरे चक्र में निर्दल प्रत्याशी केतकी सिंह दूसरे नम्बर पर आ गयीं लेकिन पांचवें व छठें चरण में पिछड़कर तीसरे स्थान पर आ गयीं। एक नम्बर पर रामगोविन्द चौधरी कायम रहे। सातवें चरण में एक बार फिर केतकी सिंह ने उछाल मारी और दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं। रामगोविन्द व केतकी के मतों का अंतर एक से दो हजार का ही रहा। यही बढ़त मतगणना के अंततक कायम रही और बाजी रामगोविन्द के हाथ लग गयी। उन्हें 51 हजार 201 मत मिले, जबकि निर्दल केतकी सिंह को 49 हजार 277 वोट ही मिले। भाजपा-भासपा गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर को 40 हजार 234 मत ही मिल सके। बसपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान 38 हजार 745 वोट के साथ चौथे स्थान पर खिसक गये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com