आमिर की अपील, नोटबैन पर सभी प्रधानमंत्री का समर्थन करें

 

modiaamir-1481955934
नकदी की कमी के वजह से आम लोगों को हो रही, हमारे प्रधानमंत्री ने एक अच्छा पहल किया है और हमें उसका समर्थन करना चाहिए।

मुंबई: फिल्मस्टार आमिर खान का कहना है कि काले धन को समाप्त करने के लिए नोटबंदी सरकार का एक अच्छा प्रयास है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस पहल का सभी नागरिकों को समर्थन करना चाहिए। बहरहाल, नकदी की कमी के वजह से आम लोगों को हो रही समस्या से आमिर उदास हैं।

कल शाम एक समारोह में आमिर ने संवाददाताओं से कहा, नोटबंदी के कारण मुझे कोई परेशानी नहीं हुयी क्योंकि मेरे पास काला धन नहीं है। मैंने कर चुकाया है। जिनके पास काला धन है उन्हें समस्या होगी। जब कभी भी मैं कुछ खरीदता हूं तो मैं के्रडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता हूं।

आमिर ने कहा, मैं जानता हूं कि आम आदमी को परेशानी हो रही है और इसे लेकर मैं निराश  हूं। हमारे प्रधानमंत्री ने एक अच्छा पहल किया है और हमें उसका समर्थन करना चाहिए।
सरकार लोगों को डिजिटल दुनिया की ओर जाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कैशलेस होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

कैशलेस होने पर मदद मिलने के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा, मैं एक अर्थशास्त्री नहीं हूं। अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए। मैं फिल्म में हूं… मैं उसके बारे में बात कर सकता हूं, अर्थव्यवस्था के बारे में नहीं।

पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधार दंगल फिल्म में आमिर नजर आने वाले हैं। इसके बाद वह सीक्रेट सुपरस्टार में एक विशेष भूमिका में होंगे और आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com