पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकी राष्ट्र घोषित करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में बिल पेश बिल पेश किया गया है। गुरुवार को सदन की आतंकवाद संबंधी उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने संसद में पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म एक्ट (HR 1449) विधेयक पेश किया। पिछले 6 महीनों में इस बिल को दो बार पेश किया जा चुका है।
बिल को पेश करते हुए पो ने कहा ‘पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं है, वहीं इस्लामाबाद हमेशा से अमेरिका के दुश्मनों को मदद पहुंचाता है।’
उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के खिलाफ जरूरत से भी ज्यादा सबूत हैं जिनमें ओसामा बिन लादेन को पनाह देने और हक्कानी नेटवर्क के साथ नजदीकी संबंध शामिल हैं। इन सभी सबूतों से यकीन होता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ हमारी मुहिम में हमारे साथ नहीं है।’
पो ने कहा ‘समय आ गया है पाकिस्तान को उसकी वादाखिलाफी की सजा के तौर पर उसे मदद मिलनी बंद होनी चाहिए और पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए।’