जाने कैसे चेहरे के इन हिस्सों का कालापन करें दूर

जयपुर। हर इंसान की अलग स्किन टाइप की होती है और उसी के मुताबिक उन्हें स्किन प्रॉब्लम होती हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ महिलाओं के मुंह, नाक और ठोड़ी के आसपास का भाग का काला होता है। लेकिन इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। आप चेहरे के इन हिस्सों के कालापन को दूर करने के लिए घरेलू उपचार की मदद से दूर कर सकती हैं।

चमकता चेहराएलोवेरा जैल त्वचा को दे नमीं

मुंह और नाक के आसपास की त्वचा का रंग गहरा होने का कारण यह है कि इन भागों को सही तरीके से मॉश्चराइजेशन नहीं मिल रहा है। एसे में एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करना बेहतर है, क्योंकि यह त्वचा को नमी प्रदान करता है। रात को सोने से पहले आप इसका इस्तेमाल करें नियमित रूप से करें।

l_dark-circle-Face2-1487866781

स्मोकिंग से रहें दूर

स्मोकिंग की वजह से भी होंठ व इसके आस-पास की जगह काली पड़ जाती है। इसलिए इससे बचना चाहिए। यह सेहत के लिए हानिकारक होता है।

हल्दी निखारे रंगत

मुंह और ठोडी के आसपास की त्वचा का रंग निखारने के लिए हल्दी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए दही या दूध में हल्दी मिलाकर लगाना चाहिए। इससे आपकी त्वचा में चमक आती है।

l_dark-circle-Face3-1487866820

विटामिन ई ऑइल

विटामिन ई ऑइल त्वचा को नमी प्रदान करना है और त्वचा के गहरे रंग की समस्या का ेभी काफी हद तक ठीक करता है। रोजाना रात को सोने से पहले विटामिन ई युक्त ऑइल से त्वचा के उन भागों पर मसाज करें जहां का रंग गहरा है।

 l_dark-circle-Face4-1487866862

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com