यूपी में कई जगहों पर आयकर का छापा, लखनऊ में नीलकंठ पर भी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने गुरुवार को कई जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। नोयडा में एक्सिस बैंक में आयकर की टीम ने छापा मारा तो मुरादाबाद में भी चार व्यावसायिक प्रतिष्ठान निशाने पर रहे। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ में गोमतीनगर स्थित एक बड़ी मिठाई की दुकान नीलकंठ पर भी छापेमारी की। करीब 100 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम पुलिस बल के साथ नीलकंठ की मिठाई की दुकानों पर पहुंची और खातों-किताबों के अलावा लेन-देन के कागजात की छानबीन में जुट गई।

nilkanth

लखनऊ में कार्रवाई से हड़कंप

लखनऊ में नीलकंठ के आठ ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की कार्रवाई की। गोमतीनगर के विनीत और विवेक खण्ड में आयकर विभाग ने नीलकंठ की मिठाई दुकानों पर कार्रवाई के अलावा घर और कार्यालयों में भी छापा मारा। इस अभियान में आयकर विभाग के 100 अफसर-कर्मचारी अपनी टीम के साथ छापेमारी में जुटे हैं। नीलकंठ पर करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी का आरोप है। आरोप है कि नोटबन्दी के बाद एकाउंट में करोड़ों रुपयों जमा किये गए हैं। आयकर विभाग के छापे की जानकारी फैलते लखनऊ में व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।

मुरादाबाद में चार ठिकानों पर छापा

मुरादाबाद में आयकर विभाग का चार ठिकानों पर छापा मारा गया। कोहनूर क्रॉफ्ट और विजन एक्सपोर्ट के ठिकानों पर अधिकारियों ने छापा मार कार्रवाई की। करोड़ों की टैक्स चोरी का कोहनूर व विजन पर आरोप है। आयकर विभाग की कई दर्जन टीम छापेमारी में जुटी हैं। घर, आफिस और सभी तीन फैक्ट्री में छापा मार कार्रवाई की गई है। आयकर के छापे में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।

नोएडा में एक्सिस बैंक पर छापा

नोट बन्दी के बाद 60 करोड़ रुपये नोयडा में एक्सिस बैंक में जमा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक एक्सिस बैंक के 20 खातों में जमा किया 60 करोड़ रुपया ब्लैक मनी का पकड़ा गया है। नोयडा के तीन गरीब मजदूरों के खातों में 12 करोड़ जमा हुआ था। इन गरीबों का खाता नोयडा के एक्सिस बैंक के सेक्टर 51 में मिला है। नोयडा के एक दलाल ने 20 खातों में 60 करोड़ रुपये जमा कराए थे। आयकर विभाग की टीम ने एक्सिस बैंक, दलाल के घर और मजदूरों की झोपड़ियों में छापा मार कर पड़ताल की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com