चंदौली। मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में बीते दो दिनों से पोस्टल बैलेट भेजने का काम चल रहा है। इससे डाकघर के आम उपभोक्ताओं का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त पोस्टल बैलेट भेजने का काम किया है। इस दौरान डाक कर्मी मुख्य गेट पर ताला जड़ दे रहे हैं, जिससे वहां आने वाले उपभोक्ताओं को निराश होकर लौटना पड़ा।
डाक कर्मियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को डाक मतपत्र प्रेषित करने का काम किया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में प्रेषित करने के लिए 1216, चकिया विधानसभा के लिए 416 तथा मुगलसराय विधानसभा के लिए 385 वैलेट पेपर भेजने के लिए डाकघर को मिला है। हालांकि सैयदराजा विधानसभा के लिए डाक विभाग को एक भी मतपत्र नहीं मिला। बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद डाकघर में आम उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाएं ठप कर दी जाती है। इसके बाद कर्मचारी निर्वाचन काम में जुट जा रहे है। पोस्टल वैलेट को जल्द से जल्द निर्धारित पते पर भेजने की काम पूर्ण कर लिया जाएगा।