सैन फ्रांसिस्को। हाल ही में खबर आई थी कि 2020 में लॉन्च होने वाले Apple के नए iPhone 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे। अब इसके बाद खबर है कि ऐपल 2020 में ही लॉन्च होने वाले अपने मैकबुक में भी 5जी दे सकता है।
हालांकि, रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह मैकबुक अगले साल के मध्य में लॉन्च हो सकते हैं। कुपर्टिनों स्थित कंपनी अपने नए मैकबुक में सिरेमिक मटेरियल से बने एंटीना लगाने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, यह किसी धातु के एंटीना से 6 गुना ज्यादा महंगा होता है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन और लैपटॉप में सेल्युलर स्पीड और ट्रांसमिशन में नाटकीय ढंग से तेजी लेकर आएगा।
इसे लेकर मशहूर ऐपल एनालिस्ट मिंग ची कुओ कहते हैं कि ऐपल 2020 में अपने 5जी आईफोन्स पेश करेगी वहीं इसके इसके 5जी मॉड्स में क्वालकॉम की प्राइमरी सप्लायर रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐपले अगले साल मध्य तक तीन आईफोन लाने जा रही है।
इनमें ऐपल के 6.7 और 5.4 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। वहीं मिड रेंज वाले 6.1 इंच स्क्रीन वाले आईफोन में 5जी नहीं होगा। संभवतः इस वजह से यह सस्ता भी होगा।
एक अन्य नामी ऐपल एक्सपर्ट के अनुसार 2022 तक कंपनी खुद का 5जी मॉडम तैयार कर लेगी जिसके बाद इसकी क्वालकॉम पर निर्भरता कम हो जाएगी। ऐपल के पहले डेल, एचपी और लेनेवो इन कंपनियों में शामिल हैं जो इसी साल अपने 5जी इनेबल नोटबुक लॉन्च कर सकती हैं।
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी की ऐपल अगले साल 5जी कनेक्टिविटी वाले आईफोन लॉन्च करेगी।