एटीएम की लंबी कतारों और बैंकों में लगी भीड़ से जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही। नोटबंदी के 43 दिन पूरे हो जाने के बाद भी नकदी की उपलब्धतता का संकट देखते हुए बैंकों ने सरकार और आरबीआई से यह अपील की है कि नकदी पर निकासी सीमा को 30 दिसंबर के बाद भी जारी रखा जाए।
गौरतलब है कि बीते 8 नवंबर को केंद्र सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही बैंक और एटीएम पर से निकासी पर लिमिट लगा दी गई है।
एक एजेंसी के हवाले से आई खबर के मुताबिक बैंकर्स ने सरकार और आरबीआई से अपील की है कि 30 दिंसबर के बाद भी नोट निकासी की सीमा को जारी रखी जाए। बैंकर्स का कहना है कि वो चाहते हैं
कि निकासी पर यह सीमा तब तक जारी रहे जब तक कि नई करेंसी की उपलब्धता सामन्य स्थिति में नहीं आ जाती है।