3 महीने बाद डीजल हुआ सस्ता, पेट्रोल के रेट में 28 पैसे तक की बढ़ोतरी

लगातार दो दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट मेँ घरेलू तेल कंपनियों आज बदलाव किया है। 3 महीने में पहली बार देश के प्रमुख शहरों में डीजल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर तक  कम हुए हैं।  पेट्रोल के दाम में 28 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद मुंबई, रत्नागिरी, परभणी, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, बांसवाड़ा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, गुंटूर, काकीनाडा, चिकमगलूर, शिवमोग्गा, हैदराबाद, लेह, इंफाल, कालाहांडी, सोपोर , बारामूला, पटना, सेलम, तिरुवनंतपुरम, मोहाली और दार्जिलिंग में पेट्रोल शतक लगाकर नाबाद है। 

 देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर112.53102.98
रीवा111.75100.56
इंदौर109.698.599
परभणी109.4697.98
जयपुर108.0398.85
मुंबई107.297.29
जयपुर107.0398.85
पुणे106.7795.38
हैदराबाद105.1597.78
बेंगलुरु104.5895.09
पटना103.5295.3
चेन्‍नई101.9294.24
कोलकाता101.3592.81
नई दिल्‍ली101.1989.72
गुरुग्राम98.8390.31
नोएडा98.3990.19
लखनऊ98.2990.11
आगरा97.9889.3
चंडीगढ़97.3189.35

जुलाई महीने में इतने दिन बढ़ चुके हैं पेट्रोल के दाम

जुलाई में अब तक 7 दिन पेट्रोल के दाम बढ़े तो डीजल के भाव में चार बार इजाफा हुआ है। जून 2021 में पेट्रोल और डीज़ल के भाव 16 दिन बढ़े थे। मई में भी 16 दिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाए गए थे। खुदरा ईंधन की कीमतों में यह इजाफा 4 मई 2021 से शुरू हुआ। इसके पहले 5 राज्‍यों में चुनाव के बीच लगातार 18 दिन तक पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 4 मई के बाद से ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ने देश के विभिन्न शहरों विशेष रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, बिहार, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल, मणिपुर, जम्मू और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 

लगभग तीन महीने में पहली बार डीजल की कीमतों में कमी आई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में 1.61 डॉलर प्रति बैरल या 2.06% की गिरावट के बाद सोमवार को यह 77.16 डॉलर पर था। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतों में पिछले सप्ताह अत्यधिक अस्थिरता दिखाई दी, जबकि उत्पादकों की एक अनिर्णायक बैठक  में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन और रूस सहित उसके सहयोगियों (एक साथ ओपेक + के रूप में जाना जाता है)  पिछले सोमवार को उत्पादन पर रोक लगाने से शुरू में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी दो दिनों में कीमतों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com