छत्तीसगढ़ की राज्य मंत्री कल्पना सिंह के पति को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राज्यमंत्री कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह पर बाराबंकी से शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में प्रशांत सिंह फरार चल रहे थे. विगत शाम जब प्रशांत सिंह की गाड़ी ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पहुंची, तो एसओजी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
छत्तीसगढ़ की राज्य मंत्री कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह को यूपी के रायबरेली में गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के ऊंचाहार थाने क्षेत्र में एसओजी और स्थानीय पुलिस ने उनकी गाड़ी को अचानक घेर लिया. वीआईपी कल्चर के साथ दौड़ रही राज्यमंत्री के पति की गाड़ी को इस तरह पुलिस द्वारा घेरा गया, तो सभी हैरान रह गये. बताया गया है कि प्रशांत सिंह एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की राज्यमंत्री कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह पर बाराबंकी से शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में प्रशांत सिंह फरार चल रहे थे. विगत शाम जब प्रशांत सिंह की गाड़ी ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पहुंची, तो एसओजी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि प्रशांत सिंह की गिरफ्तारी के मामले में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
वहीं पति की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सिंह ने एक स्थानीय होटल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये विरोधियों की चाल है. उन्होंने बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाइयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति को साजिश के तहत फंसाया गया है.
बताया जा रहा है कि प्रशांत सिंह अपने परिवार के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और ऊंचाहार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रशांत को छुड़ाने के लिए कई स्तर पर दबाव बनाया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी.