सार
- साढ़े हजार सस्ते गल्ले की दुकानों पर मशीनें स्थापित
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द करेंगे स्मार्ट राशन कार्ड योजना का शुभारंभ
विस्तार
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सस्ता राशन लेने वाले उपभोक्ता अब सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन खरीद के बाद उसकी रसीद भी ले सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के लगभग साढ़े छह हजार से अधिक सस्ते गल्ले की दुकानों पर बायोमीट्रिक मशीनें, लैपटाप स्थापित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही प्रदेश में स्मार्ट राशन कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे।
क्यूआर कोड वाले स्मार्ट राशन कार्ड बनने से सस्ता राशन वितरण का डाटा ऑनलाइन हो जाएगा। स्मार्ट राशन कार्ड से उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी सस्ते गल्ले की दुकान से प्रति माह मिलनेे वाला राशन खरीद सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता सस्ता राशन की पिछले तीन माह तक की रसीद भी ले सकते हैं।
इससे उपभोक्ता को यह जानकारी मिलेगी कि प्रति माह सस्ते गल्ले की दुकान से उसे कितना राशन दिया गया और सरकारी रिकॉर्ड में कितना राशन दिखाया गया है। इससे राशन वितरण में फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।