21वीं सदी में भी ये देश दिखा रहा महिलाओं संग हैवानियत, बेआबरू न हो इसलिए गुप्त अंग…

नैरोबी। संयुक्त राष्ट्र ने केन्या में महिलाओं का खतना रोकने के लिए नवीन व संवेदनशील रणनीति अपनाने की जरूरत बताई। संयुक्त राष्ट्र बाल एवं शिक्षा कोष (यूनिसेफ) के केन्या में कार्यरत प्रतिनिधि वर्नर शूलटिंक ने कहा कि कानून बनने के बावजूद ज्यादातय समुदाय अब भी चुपके से जवान लड़कियों का खतना करा इस प्रथा का पालन कर रहे हैं।muslim_women (1)

नैरोबी में जारी अपने बयान में शूलटिंक ने कहा, “हमें इसे 2030 तक खत्म करना है। इसके लिए व्यवहार परिवर्तन पर जोर देना होगा और धार्मिक नेताओं का भी सहयोग लेना होगा।”

 उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में इस दिशा में कुछ प्रगति हुई है, लेकिन इस दिशा में अभी और भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com