आसपास के जिलों में भी इसी चरण में मतदान कराया जाएगा। यूं तो अभी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जनवरी को होगा लेकिन मौजूदा सूची के अनुसार लगभग साढ़े 16 लाख मतदाता सभी पांच विधानसभा सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
विधानसभा चुनाव के इस चरण में 27 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान कराया जाएगा जबकि प्रत्याशी 2 से 9 फरवरी तक अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर पाएंगे। 11 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 13 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
11 मार्च को मतों की गणना कराई जाएगी। इस बीच चुनाव आचार संहिता लागू होते ही विभिन्न दलों के दावेदारों की सरगर्मी बढ़ गई है। अब टिकट जल्द घोषित होने की संभावना को देखते हुए दावेदारों ने अपने-अपने पक्ष में लामबंदी भी बढ़ा दी है।
उधर प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण ढंग सेे संपन्न कराने के लिए ताबड़तोड़ बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक करने के बाद निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों की अलग से बैठक की। इसमें कहा गया कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों को बेहतर ढंग से निपटाया जाए।