14 स्कूल वाहनों को बंद कराया

देवरिया। एटा में हुए हादसे में 13 छात्रों की मौत के बाद जिला प्रशासन जाग गया है। शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने स्कूल वाहनों की जांच की। मानक के विपरीत चल रहे 14 वाहनों को बंद कराया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसके सिंह ने शुक्रवार की सुबह से स्कूल वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी। _1484935138 (1)
 
छात्रों को लेकर आने-जाने वाले हर वाहन की गहनता से जांच की गई। उन्होंने बताया कि नौ बस मानक के विपरीत चल रहे थे। सीट पर दो की जगह तीन या चार बच्चों को बैठाया गया था। 39 सीट की बस में 50 से अधिक छात्रों को बैठाया गया था। दो जीप भी स्कूल के बच्चों को ढोते मिले। दो मारुति वैन और एक सूमो मानक के विपरीत बच्चों को बैठाया था। कई वाहनों का फिटनेस प्रमाण-पत्र भी नहीं था। इन सभी को बंद कर दिया गया। कुछ को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी। तमाम अभिभावकों ने अब इस तरह की शिकायत की है।

मानक के विपरीत चलने वाले हर स्कूल वाहन को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा सदर कोतवाल विजय सिंह गौर और टीएसआई रामवृक्ष यादव ने सिविल लाइंस, मालवीय रोड और सुभाष चौक पर स्कूल वाहनों की चेकिंग की। छात्रों की वजह से इन वाहन चालकों को चेेतावनी देकर छोड़ा गया। छात्रों को लेकर आने-जाने वाले रिक्शा और ठेेले वालों को भी चेतावनी दी गई।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com